थाना उझानी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर सी-प्लान एवं सोशल मीडिया की मदद से गुमशुदा 3 वर्षीय बच्चे के माता पिता का पता लगाकर उनके सुपुर्द किया गया
यू.पी.- 112 पुलिस (पीआरबी) द्वारा एक 3 वर्षीय बच्चे जो अपने माता पिता से अलग हो गया था जो मानकपुर पुलिया कस्बा उझानी पर यू.पी. 112 पुलिस को मिला जिनके द्वारा बच्चे को थाना लाया गया ।
थाना पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही कर सी-प्लान एप एवं सोशल मीड़िया की मदद से गुमशुदा बच्चे के परिजनों का पता लगाकर उनको थाना बुलाया गुमशुदा बच्चे को उसके पिता अरमान पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम मानकपुर थाना उझानी तथा माँ हुसैन मानू व नाना असलम खाँ पुत्र अनवार निवासी ग्राम मानकपुर के सुपुर्द कर किया गया ।
बच्चे के मिलने से गुमशुदा बच्चे के माता पिता द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गयी ।
बच्चे के माता पिता का पता लगाने वाली बीट महिला आरक्षी पायल कुमार थाना उझानी,