2:16 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

एसडीएम कल्पना जायसवाल ने क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण किया

बिसौली। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने क्षेत्र के कोल्डस्टोरेज का औचक निरीक्षण किया तो मालिकों में हड़कंप मच गया। श्रीमती जायसवाल ने गांव सिसरका स्थित कोल्डस्टोर में मालिक और मुनीम की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साथ में मौजूद जिला उद्यान अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं मंगलवार को एसडीएम ने ओरछी स्थित बृजकिशोर विजयकिशोर कोल्डस्टोरेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्टोर के अलावा रिकार्ड व रखरखाव की गहनता से जांच की। इस दौरान स्टेनो जहीर आलम, बंटी आदि मौजूद रहे।