पुरवा खेड़ा गांव निवासी मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या की आशंका व्यक्त कर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया
पुरवा खेड़ा गांव के निवासी नरेश पुत्र छोटे लाल मंगलवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है उन्होंने बताया कि मृतक सोमपाल राजमिस्त्री का कार्य करता था और अकेला गांव में रहता था।
उसका परिवार बाहर रहता है। मृतक की पत्नी कई बरसों से लापता है और नाबालिक दो बच्चों का पालन पोषण उनकी दादी करती हैं।
करीब 3 साल पूर्व मृतक सोमपाल से उसकी भूमि का फर्जी बैनामा शराब पिलाकर उससे करा लिया था।
जिसका मुकदमा बिसौली की अदालत में विचाराधीन है।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि प्रधान सुरेंद्र पाल पुत्र रामफल, राजेश पुत्र रामजीत, रामजीत पुत्र चतुरी ने आपस में साजिश करके फर्जी बैनामा करा लिया था इसी रंजिश का मौके का फायदा उठाकर तीनों लोगों ने उनके भाई की गला दबाकर हत्या करके घर की दीवार पर सरिया पर शव लटका दिया। पुलिस ने दो-तीन दिन बाद परिवार को सूचना दी।