3:45 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

हीरो एजेंसी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

बाइक की सर्विस कराने जा रहे बाइक सवार को बसोमा गांव की हीरो एजेंसी के पास कार ने टक्कर मारी बाइक सवार घायल हुआ

उझानी कोतवाली क्षेत्र के बसोमा गांव की हीरो एजेंसी के पास कार ने बाइक सवार मशरूफ हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी मानकपुर गांव कोतवाली उझानी को टक्कर मार दी। मशरूम हसन हीरो एजेंसी पर बाइक की सर्विस कराने जा रहा था। बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

सौरभ शंखधार