12:29 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

दातागंज विधायक ने रेल मंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा

दातागंज विधायक ने जनता की समस्याओं को लेकर रेल मंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा

दातागंज – भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र की तरक्की व उन्नति के साथ -साथ हमेशा विकास कार्यों के लिए प्रयासरत रहने वाले क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया) ने आज नई दिल्ली के संसद भवन में रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जनपद की जनता के हित सुविधाओं के लिए बदायूं से लखनऊ और बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चलाने के अलावा भारी जाम से निजात दिलाने हेतु जनहित में दातागंज रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने के सम्बन्ध में बात कर मांगपत्र सौंपा। अपने क्षेत्र में बड़े-बडे़ विकास कार्यों को करा चुके विधायक राजीव कुमार सिंह ने इससे पूर्व भी जनता की मांग पर पापड़ बृह्मदेव जी स्थान के निकट चल रहे गंगा एक्सप्रेस वे कार्य पर भी उतार-चढ़ाव की स्वीकृति भी करा चुके है।