8:41 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

बदायूं एक्सप्रेस की ख़बर का हुआ असर- शराब पीने वाले हेड मास्टर निलंबित

डीएम के आदेश पर स्कूल बंद कर शराब पीने वाले हेड मास्टर पर बड़ी कार्रवाई, बीएसए ने किया निलंबित

रिपोर्ट:राजीव सक्सेना

उघैती, संवाददाता।। स्कूल बंद कर पास के घर में शराब पीने वाले हेडमास्टर पर बड़ी कार्यवाही हुई है।डीएम के आदेश पर बीएसए स्वाती भारती ने इंचार्ज हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। उघैती थाना क्षेत्र के ग्राम एपुरा सांविलिय जूनियर स्कूल पर तैनात हेड मास्टर मदन भारती का गांव के ही एक युवक के द्वारा वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे मदन भारती समय से पहले स्कूल बंद करके स्कूल के पास एक घर में शराब पी रहे हैं। युवक द्वारा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।जिसको बदायूं एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद डीएम के आदेश पर बीएसए स्वाति भारती के द्वारा बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया।