12:32 am Tuesday , 18 February 2025
BREAKING NEWS

अंबियापुर शिव मंदिर में चोरी,पुलिस को दी सूचना

अंबियापुर शिव मंदिर में चोरी,पुलिस को दी सूचना
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबियापुर में स्थित श्री महामृत्युंजय शिव शक्तिपीठ मंदिर का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। मंदिर के मंहत इसकी सूचना पुलिस को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव अंबियापुर में महामृत्युंजय शिव शक्तिपीठ मंदिर के मंहत अवनीश कुमार शर्मा पुलिस को बताया कि बीती 30 जुलाई की रात चोरों ने मंदिर में लगा विद्युत इंवर्टर, बैटरी, साउंड सिस्टम, धनराशि सहित कृष्ण भगवान की पीतल की 250 ग्राम की प्रतिमा, एक ढोलक, नाल, घंटा जिसका बजन पांच किलो 750 ग्राम, त्रिशूल व पीतल के मजीरा अज्ञात चोरों चुराकर ले गए हैं।