10:29 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में प्रथम मेरिट लिस्ट जारी 1 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ

*राजकीय महाविद्यालय में प्रथम मेरिट लिस्ट जारी 1 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ*

आवास विकास स्थित महाविद्यालय बदायूं में स्नातक कला, विज्ञान एवम वाणिज्य में एक अगस्त मंगलवार से प्रवेश प्रारंभ होगा । आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों की प्रवेश समितियों के द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद तैयार मेरिट लिस्ट आज देर रात महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि 1 अगस्त से प्रथम योग्यता सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।
बीए की कुल 506 सीट के लिए 1860 प्राप्त आवेदनो का मूल्यांकन करने के बाद सामान्य वर्ग में 69.2% , पिछड़ा वर्ग में 63.8 % तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में 59.6 % तक के अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए प्रवेश समिति ने अनुमति प्रदान की है। बीएससी बायो कुल 88 सीटों के लिए प्राप्त 710 आवेदनकर्ताओं में सामान्य वर्ग में 78.6 % , ओबीसी में 74.6 % एवम एससी एसटी वर्ग में 70.6 % के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। बीएससी मैथ्स में सामान्य 79.4 %, ओबीसी 72.2%, एवम एससी एसटी 62.2 % के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा।
बीकॉम में 160 सीट के सापेक्ष कम आवेदन किए जाने के कारण सभी आवेदकों का प्रवेश कर लिया जाएगा। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने बताया है कि सभी संकाय के स्नातक डिग्री में प्रवेश की योग्यता सूची की हार्ड कॉपी एक अगस्त को सुबह सूचना पट्ट पर चस्पा मिलेगा। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि प्रथम मेरिट लिस्ट के प्रवेश के बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरी सूची 4 अगस्त को जारी की जाएगी।