बदायूं के ग्राम इस्माइलपुर मेवड़ी जमीन के विवाद में फावड़े के प्रहार से किसान की हत्या, दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए
बदायूं के थाना मुजरिया के ग्राम इस्माइलपुर मेवड़ी निवासी विजय सिंह के मुताबिक रविवार शाम को वह भाई लालाराम, राजेश, उनकी पत्नी सुहागा देवी और अपनी पत्नी किताब श्री के साथ खेत पर बाजरा काट रहा था।
उसका गांव के ऋषिपाल आदि से खेत को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। विजय सिंह के मुताबिक, उन्होंने ऋषिपाल के चाचा नवाब सिंह से करीब छह बीघा खेत खरीदा था। उन्होंने खेत जोतकर उसमें बाजरा बो दिया था। जिस समय वह बाजरा काट रहे थे, उसी दौरान आरोपी चंदौरा निवासी ऋषिपाल, अपने भाई दुर्वेश, एहलकार पुत्र प्रेमपाल और मुनीष पुत्र राममूर्ति के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंच गया और उन्होंने उनके बाजरा के खेत में ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ फसल जोत दी। यह देखकर उन्होंने विरोध किया। तभी आरोपियों ने लाठी-डंडे और फावड़ा आदि से उन पर हमला कर दिया, जिसमें लालाराम, राजेश, सुहागा देवी और किताब श्री को गंभीर चोटें आईं। इधर, दूसरे पक्ष के ऋषिपाल का कहना है कि वह अपना खेत जोतने गए थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। इसमें उसकी पत्नी बेगमवती और फुफेरे भाई राकेश को गंभीर चोटें आई हैं। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को रात में जिला अस्पताल ले गई, जहां लालाराम की मौत हो गई। उसके भाई विजय सिंह को बरेली रेफर कर दिया गया है।
ऋषिपाल ने राजेश, विजय सिंह, लालाराम, मुनेंद्र और उर्वेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मृतक के शव को सब्जी में लेकर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार
0000000