5:31 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

खड़ी गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर सैकड़ों मुर्गियों की बच्चो की गई जान

खड़ी गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर सैकड़ों मुर्गियों की बच्चो की गई जान

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
सहसवान : मेरठ बदायूँ हाईवे पर आज लगभग 3: 00 ग्राम सिलहरी के मंदिर के पास गुन्नौर की तरफ से आ रही मुर्गी के बच्चों से भरी गाड़ी के ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वहीं पर मंदिर के पास खड़ी गाड़ी में ड्राइवर ने गाड़ी ठोंक दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ी आमने सामने से क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ी में भरे मुर्गी के हजारों बच्चे दबकर मर गए।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला 31/07/23 की सुबह 3:00 का है। टक्कर इतनी जबरदस्त होने के बाद गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों के किसी ड्राइवर के गंभीर चोट नहीं आई है दोनों गाड़ियों का नुकसान काफी हो गया है।