12:41 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

तीसरे दिन भी जारी रहा वकीलों का तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन

तीसरे दिन भी जारी रहा वकीलों का तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन
बिल्सी। बार एसोसिएशन तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन आज यहां तहसील में तीसरे दिन भी जारी रहा। बार के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि तहसीलदार बिल्सी द्वारा किये जा रहे अनियमिताए कार्य, र्निविवाद वादों को लम्बित करना एवं विवादित विवादो में विधि विरूद्ध मनमाने तरीके से आदेश करना शिकायत करने पर अधिवक्ताओ के साथ अभ्रद्रता करना अनावश्यक पैसो की मांग करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हुए नये-नये कानून पारित कर समाज का शोषण करते हुए कार्य करने के कारण अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि सभी अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि तहसीलदार बिल्सी के न्यायालय में समस्त न्यायिक व प्रशासनिक कार्यो का बहिष्कार जारी रहेगा। साथ ही उनके स्थानांतरण तक जारी रहेगा। बाद सभी अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर तहसीलदार के खिलाफ्र जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।