11:24 am Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ फरियादियों के लिए ठंडे पानी की समस्या को लेकर अच्छी पहल की

बिसौली। पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने काफी दिनों से कोतवाली में रहने वाले और ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ फरियादियों के लिए ठंडे पानी की समस्या को लेकर एक अच्छी पहल की है।
कोतवाली के स्टाफ एवं कोतवाली में आने वाले लोगों एवं फरियादियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यालय के पास ही उन्हें ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को 100 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया। जिसका शुभारंभ कोतवाल हरेंद्र सिंह ने छोटी बच्ची दिशा से फीता कटवाकर किया। श्री सिंह ने कहा कार्यालय के बाहर वाटर कूलर लगने से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले फरियादियों के लिए पेयजल के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा तथा लोगों को आसानी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह, एसएसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया, चौकी इंचार्ज अमित चौहान, रोहताश कुमार, रोहित कुन्नू, मो. याक़ूब अंसारी, निशांत मान, महिला कांस्टेबल सरिता, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।