4:38 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

बदांयू में लू के थपेड़ाें और झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान

बदांयू 26 अप्रैल।जैसे-जैसे अप्रैल की दोपहरी तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे मौसम का मिजाज भी तल्ख होता जा रहा है। सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। लू के थपेड़ों और धधकती धूप के बीच हर राहगीर गर्मी से राहत की तलाश में दिख रहा है।

गर्मी में चौराहों, कस्बों और बाजारों में शीतल पेयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। खीरा, ककड़ी, बेल और गन्ने का शरबत, लस्सी और नींबू पानी जैसे घरेलू उपाय लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। लोग मानते हैं कि ये प्राकृतिक उपाय न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि लू से भी बचाते हैं। आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं तापमान दो दिन में 40 के पार जा पहुंचा है।

स्टेशन रोड स्थित गन्ना जूस दुकानदार अयूब ने बताया दो दिन में गर्मी ज्यादा बढ़ी है। जूस की भी बिक्री बढ़ गई है। रोजाना 200 से 250 गिलास की बिक्री है।

—————————————–
गन्ने का जूस और बेल शरबत बना पसंद

गर्मी में राहत के लिए लोग गन्ने के रस में नींबू और पुदीना मिलाकर पीने को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं बेल का शरबत इस सीजन में खासा लोकप्रिय हो गया है। राहगीरों का कहना है कि जितनी राहत बेल और गन्ने से मिलती है, उतनी बाजार में मिलने वाले बोतलबंद पेयों से नहीं।
———————-
पोदीना,खीरा-ककड़ी तरबूज की तेजी से बढ़ी मांग

सड़कों किनारे लगे ठेलों पर पोदीना खीरा और ककड़ी तरबूज खरीदते लोग इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि यह देसी उपाय शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता। ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों तक खीरे की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
—————————–
तेज धूप से बचाव के लिए गमछा अब केवल देहाती नहीं, बल्कि शहरियों की भी जरूरत बन गया है। दुकानों पर रंग-बिरंगे गमछों की खूब बिक्री हो रही है। गर्मी का असर ऐसा है कि कारोबारियों ने गमछों की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है।————————–
गर्मी से ऐसे करें बचाव- सूती व हल्के रंग के कपड़े पहनें सिर और चेहरा ढककर ही घर से निकले। खाने के साथ प्याज,खीरा का सेवन करें। घर की बनी ठंडी चीजों का सेवन करें।
दिन भर 2-3 लीटर शीतल पानी पीएं।