उझानी बदायूं 26 अप्रैल। नगर के अढौली फाटक पर रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक बेरियर का एक बूम काफी समय से खराब है, लोगों को इस भीषण गर्मी में एक बूम ना उठने से पांच से दस मिनट का अतिरिक्त समय लगता है मगर रेलवे विभाग को इससे ठीक करने की फुर्सत नहीं भले ही फाटक के दोनों ओर जाम लगे। लोगों का कहना है कि अढौली फाटक पर लगे इलेक्ट्रॉनिक बेरियर का एक बूम ठीक से काम नहीं करता ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन जब बटन दबाकर खोलने का प्रयास करता है तो एक साइड के बूम को हाथ से दबा कर उठाना पडता है, कभी कभी यह दो बार के प्रयास करने पर खुलता है। इतनी भीषण गर्मी में दस मिनट का अतिरिक्त समय लगने से दोनो तरफ जाम लगने से वाहनों के निकलने में ज्यादा देर लगती है। लोगों ने रेलवे विभाग से अपील की है कि इलेक्ट्रॉनिक बेरियर के एक बूम के सही कराया जाऐ जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो।
