उझानी 26 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। परिणाम को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्सुकता का माहौल बना हुआ था, यदि किसी छात्र का प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बदांयू एक्सप्रेस व शिक्षकों का कहना है कि अंक सुधार और आगे की पढ़ाई के लिए बोर्ड की ओर से कई विकल्प दिए गए हैं।
संतोष कुमारी इंटर कालेज के प्रबंधक रतनकुमार जिंदल ने कहा यदि किसी छात्र को लगता है कि उसे किसी विषय में अपेक्षा से कम अंक प्राप्त हुए हैं, तो वह उस विषय की उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया में उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच की जाती है और यदि जांच या जोड़ में त्रुटि पाई जाती है तो अंक संशोधित कर दिए जाते हैं। देवनागरी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राममोहन शर्मा ने बताया कि यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गया है, तो उसके लिए यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का अवसर देता है।
छात्र उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकते हैं जिनमें वे फेल हुए हैं और पास होने पर उनका शैक्षणिक सत्र बच जाता है। यदि कोई छात्र अंक सुधारना चाहता है या परीक्षा में फेल हो गया है, तो वह अगले वर्ष दोबारा परीक्षा देकर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। संतोष कुमारी श्रवण कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि हर छात्र की अपनी क्षमता होती है, और कम अंक आना जीवन का अंत नहीं होता। उन्होंने अभिभावकों से कहा इस समय बच्चों को भावनात्मक सहारा दें और उन्हें ताने मारने या दबाव देने से बचें। आपको अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवश्कता है बच्चे आगे जाकर फिर अच्छे अंक ला सकते हैं। बदांयू एक्सप्रेस के संपादक सुशील धींगडा का कहना है यह आखिरी मंजिल नहीं अपने सपनों को सच साबित करने के लिए परिश्रम करें सफलता आपके कदमों में होगी। इस बार ना सही अगली बार सही।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।