प्रधानमंत्री सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि योजना का निःशुल्क कैम्प 27/4/25 को घटपुरी में ममता सेवी संस्था द्वारा लगाया जायेगा।
प्रधान मंत्री योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना का कैम्प घटपुरी जिला बदायूं मे ममता सेवी संस्था द्वारा गठित समिति है 27 अप्रैल रविवार को लगेगा ।जिसमे बालिकाओ एंव परिवार को योजनाओ की जानकारी के अतिरिक्त और भी सभी योजनाओ संबंधित जानकारी जो हमारे प्रधान मंत्री योजना ग्रामीणो तक नही पहुंच पा रही है जिसकी जानकारी लोगों को नही है ।
रविवार 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक घटपुरी पहुंचकर अपना -अपना फ्री फार्म भरवाकर सरकारी योजनाओ का लाभ उठाए ।
मोदी जी का मंत्र सबका साथ सबका विकास मे फ्री फार्म भरवाकर योजनाओ का लाभ उठा सकते है व बच्चो को शिक्षित करा स्वास्थ्य ,आवास ,विधवा पेशन आदि का लाभ सभी भाई -बहनें पा सकते है ।
• डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
मीडिया प्रभारी
ममता सेवी संस्था
बदायूं