4:38 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जायेगें

मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान का द्वितीय चरण जनपद बदायॅू के समस्त विकास खण्डों के 20-20 चयनित ग्रामों में आयोजित किया गया। समस्त गा्रमों से कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा मृदा नमूना ग्रहण कर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में जमा कराया जायेगा, जिसका समय से परीक्षण कराते हुए कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जायेगें।
अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-जगत के ग्राम लखनपुर में भी मृदा नमूना एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार वरि0 प्रा0 सहा0 ग्रुप-1, श्री प्रदीप कुमार अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, श्री नेकपाल वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ तथा न्याय पंचायत प्रभारी उपस्थित थे, कृषक कालिका सिंह एवं अशोक सिंह के खेतों से मृदा नमूना लिया गया तथा उन्हें मिटटी की जॉच के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि वह खरीफ सीजन में धान, उर्द, बाजरा की खेती करेगें, जिसपर श्री मनोज कुमार द्वारा फसलों के लिए आवश्यक जीवांश कार्बन एवं मृदा के लिए उपयोगी तत्वों के विषय में अवगत कराया तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड शीघ्र ही उपलब्ध होने के विषय में भी जानकारी दी मृदा स्वास्थ्य कार्ड संस्तुतियों से वह अपनी खेती में आवश्यक तत्वों का प्रयोग कर अपनी उत्पादकता में वृद्धि कर सकेगें।