12:49 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नही हो सकते: पूर्व मंत्री आबिद रजा

पहलगाम आतंकी हमले के मृतको को श्रंद्धाजलि दी

पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की

पूर्व मंत्री आबिद रजा औऱ पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने आतंकी हमले की निंदा की

बदायूं। सदर नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में आज हुई शोक सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

शोकसभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की। नगर पालिका परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की है। धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नही हो सकते, लेकिन देशवासी इससे डरने वाले नहीं है। आतंकियों के इरादों का मुंह तोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। आंतकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने
कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है।
इस मौके पर सभी सभासद व अवर अभियन्ता सिविल कृष्ण गोपाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव मलिक, केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, राजेन्द्र कुमार, शरीफ अहमद, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, परवेज अहमद, सूर्य प्रकाश सक्सेना, सचिन सक्सेना, विनोद प्रकाश सोनकर, नवेद इकबाल गनी, साहिर हुसैन, जहांगीर, जुनैद कौसर, रजनेश चन्द्र, महेश बाबू, सुमित, नारायण दत्त शर्मा कर्मचारी मौजूद रहे।