बदायूं। मशहूर शायर अहमद अमजदी बदायूंनी ने अपनी माता जी की चतुर्थ पुण्य तिथि पर किशोर न्याय बालकों की देख रख और संरक्षण के अंतर्गत संचालित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण पहुंचकर वहां उपस्थित शिशुओं के लिए दूध के डिब्बे भेंट किए।
बता दे कि शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी अहमद अमजदी बदायूंनी मशहूर शायर के अतिरिक्त करवाने अमजद अकादमी के संस्थापक /अध्यक्ष भी हैं। और समाजसेवी के रूप में कार्य करते है। अकादमी द्वारा समय समय पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम संचालित करते रहते हैं।
उन्होंने आज अपनी स्वर्गवासी माता जी की चौथी बरसी पर अनाथ शिशुओं के लिए दूध की व्यवस्था कर पुण्य कमाया और अपनी माता जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर अहमद अमजदी बदायूॅंनी, शाहनवाज़ क़ादरी, सय्यद आमान फर्रुखाबादी, खदीजा नवाज़ आदि मौजूद रहे।