पहलगाम हिंसा के विरोध में नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पी जी कॉलेज के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र छात्राएं महाविद्यालय में एकत्र हुए। प्राचार्य प्रो आशीष कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न शोक सभा में वक्ताओं ने आतंकवादियों के साथ ही आतंकवादी दृष्टि एवं आतंकवादियों के मेंटर एवं प्रायोजकों की कठोर निंदा की ।
शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ बी एन शुक्ल के शोक-प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन रखते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई, तथा प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कश्मीर के साथ एकजुटता जताते हुए कहा कि कश्मीर भारत का आर्गेनिक एवं अविभाज्य अंग है।
कार्यक्रम में डॉ मधुबाला शर्मा, डॉ सिद्धार्थ कश्यप,डॉ संजीव कुमार सक्सेना, डॉ संतोष कुमार सिंह ,डॉ सुषमा, डॉ राम स्वारथ , डॉ कमल सिंह, डॉ धर्मेश शर्मा रवि भूषण पाठक, डॉ सत्यम मिश्रा, डॉ प्रदीप चौरसिया, डॉ लक्ष्य सिंह चौधरी, डॉ मुन्ना कुमार वरुण, डॉ संदीप नायक, अनमोल निधि, राम प्रसाद वर्मा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ अर्चना , डॉ गौरव रस्तोगी , डॉ अक्षत अशेष, रवि कुमार, गिरीश शर्मा, अशोक कुमार, डॉ ज्योति , बीरेंद्र कुमार, डॉ शिखा शाक्य, डॉ मधु शर्मा डॉ सोनी, सुमित सक्सेना , चतुर्वेदी जी,राजेश शर्मा, राजेश कश्यप , ब्रजेश त्रिपाठी, दिनेश शर्मा, वैभव सक्सेना , सोनू , कमलकांत आदि उपस्थित रहे।