उझानी बदायूं 25 अप्रैल।
अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 2025 में भैया अमन अग्रवाल ने 550 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ ही कालेज का धाम रौशन किया है। अमन अग्रवाल साहूकारा निवासी अमित अग्रवाल के पुत्र हैं। भैया विशाल यादव ने 546 अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का मान बढ़ाया । इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल प्रबंधक रतन कुमार जिंदल, उपाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सर्राफ, सहप्रबंधक संजय सिंह चौहान प्रधानाचार्य घनश्याम बाबू एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए भैया/ बहनों को माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।