उझानी बदायूं 25 अप्रैल। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 में
संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी में आज छात्र छात्राओं की कामयाबी पर जश्न का माहौल रहा।
विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल एवं विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं को विद्यालय में मिष्ठान खिलाकर अभिभावकों के साथ प्रसन्नता व्यक्त की।
इंटरमीडिएट में रितिका 435 , सम्राट मिश्रा 430, विवेक कुमार नें 422 प्राप्तांकों के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं हाई स्कूल में सिद्धांत दुबे ने 93.33 प्रतिशत अंको के साथ जनपद बदायूं में तीसरा स्थान प्राप्त किया।अनुष्का सक्सेना ने 89.33 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा तथा तान्या गुप्ता ने 88.67 अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों के सहयोग, उनके परिश्रम के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । सभी अध्यापकों अभिभावकों व छात्रों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी।
विद्यालय परिसर में उत्सव का वातावरण रहा।