उझानी बदांयू 25 अप्रैल। बरेली मथुरा हाईवे के चोडीकरण कर फोरलेन कार्य का आज केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने नारियल फोडकर शुभारंभ किया। चोथे चरण में कासगंज से बदायूं तक फोरलेन का कार्य धारीवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाऐगा। आज छतुईया के समीप कार्य का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इससे पहले निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि आवागमन की सुविधा को यह फोरलेन सड़क आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, महेशचंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,भाजपा नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल , गिरीश पाल सिसोदिया , किशनचंद्र शर्मा,शंकर गुप्ता,रजत गुप्ता, राजीव गोयल,देवेश गुलाठी, संदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
