12:04 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

देवनागरी इंटर कालेज की प्रत्यक्षा सिसौदिया ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले की टापटेन सूची में दर्ज कराया नाम

91% के साथ जिले की टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कराया।****—-***——

उझानी बदायूं 25 अप्रैल।
नगर स्थित देवनागरी इंटर कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्रा प्रत्यक्षा ने ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, द्वारा घोषित हाइस्कूल की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर टॉप 10 सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य, ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी पाठ्यक्रम एवं अतिरिक्त कक्षाओं के नियमित प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रत्यक्षा ने जिले में यह मान-सम्मान प्राप्त किया। आगे भी हम इसी समर्पण के साथ विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते रहेंगे।
वहीं छात्रा के अभिभावक उदयभान सिंह जो कि जिला न्यायालय में कार्यरत है , ने बताया, “हमने हमेशा ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने और हार नहीं मानने की सीख दी। आज यह सफलता उनके अथक परिश्रम का पर्याय है।
प्रत्यक्षा ने कहा, “यह उपलब्धि मेरे सपनों को नई उड़ान देती है। आगे [इंजीनियरिंग/मेडिकल/कॉमर्स/आर्ट्स] में उच्च शिक्षा लेकर मैं [लंबे समय का लक्ष्य, जैसे– ‘देश का नामी इंजीनियर बनना’ चाहती हूँ।”

इस मौके पर छात्रा प्रत्यक्षा को प्रधानाचार्य राममोहन शर्मा, प्रोमिला शर्मा निदेशक संकेत मोहन शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। प्रत्यक्षा की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके व्यक्तिगत परिश्रम का प्रतीक है, बल्कि [विद्यालय] एवं परिवार की भी लगन का परिणाम है। जिले की इस टॉप 10 सूची में शामिल होकर उन्होंने एक नई मिसाल कायम की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इसके साथ साथ मोनिका पाल, परी जौहरी, अनामिका आजाद, समेत विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।”