महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा जारी एम .ए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के घोषित रिजल्ट को देखकर संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान खिली।
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के एम .ए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर विभिन्न विषयों के रिजल्ट से विद्यार्थियों के चेहरों पर रौनक पूर्ण मुस्कान खिली। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के टापर्स विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है।
एम .ए प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर हिन्दी साहित्य में विमला देवी ने 7.65 राजीव 7.08 ,शोएब ,इमरत अली, नगीना ।तृतीय सेमेस्टर एम ए हिन्दी में हिमांशी शर्मा ने 7.77 एस जी पी ए प्राप्त किया।
एम. ए गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर में इला सक्सेना 8.84 ,पूजा शर्मा ने 7.33 ,प्रीति ने 7.52 किरन यादव ने 7.85 ,अंजलि वार्ष्णेय ने 7.92 रिंकी ने 7.69 एस जी पी ए प्राप्त किया।
एम .ए शिक्षा शास्त्र में आफरीन ने 76.2 % ,शालिनी सारस्वत ने 76.5, सबीहा कमर ने 74.2 नहा राणा के 75.6% प्रतशत अंक प्राप्त किये।
समाजशास्त्र में मोहसिन ने 7.27 व मोहित ने 6.12 एस जी पी ए प्राप्त किया।
राजनीति विज्ञान प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में हिरा ने 7.23
खुश्वू 7.04,रीनू 7.04,मेघा मिश्रा 7.04,अनुभव पाठक 6.85हरवेश 6.65 जमशेद ने 6.46, उरुज ने 6.46अभय सिंह ने 6.46 एस जी पी ए प्राप्त किया।
एम. ए 1 व 3 सेमेस्टर इतिहास में समीक्षा भारद्वाज 7.38,
सोएब खान 6.81, ब्रजेश मिश्रा ने 6.80 फैजल नबी ने 6.65 एस जी पी ए प्राप्त किया।
एम ए 1 व 3 सेमेस्टर अंग्रेजी साहित्य में मीनू ने अमन कुमार ने 7.23, अर्पिता मिश्रा ने 6.77 एस जी पी ए प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों के उत्तम रिजल्ट को देखकर सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की वहर दौड़ रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने व शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने टापर्स विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
• डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
सहमीडिया प्रभारी/कवयित्री/ मंच संचालिका
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान