12:49 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

राविया ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद में पाया पांचवा स्थान

नरैनी(बदायूं)- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया की कक्षा दस की छात्रा राविया पुत्री नवीं हसन ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 600/554 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया हैं।
राविया ने गणित में 99 विज्ञान 98 हिंदी 92 अंग्रेजी में 87 कला 93 व सामाजिक विज्ञान में 85 अंक प्राप्त किये हैं।
राविया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं।
राविया की इस उपलब्धि पर कालेज के प्रबन्धक अमित पाठक, प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी हैं।