बदायूं 25 अप्रैल। कुछ देर बाद इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का रिजल्ट आ रहा है। बदांयू एक्सप्रेस की छात्र छात्राओं से अपील है अगर परिणाम बेहतर आऐ तो जमकर सेलीब्रेट करो,अगर उम्मीद के मुताबिक ना आऐ तो याद रखो- यह एक पड़ाव है मंजिलें ओर भी है, हार नहीं मानें अगले वर्ष ओर डटकर मेहनत करें। अपने सपनों को जीवित रखे। हर चुनौती का सामना करें अगली बार मंजिल आपके कदमों में होगी। अपने सपनों को पकड़कर रखो मेहनत जारी रखो अगली बार ओर बेहतर कर अपने सपनों को ओर उंचाई तक लेकर जाओ। निराशा के अंधकार को दूर भगाओ। कभी हार मत मानो कभी पढ़ाई से डरो मत। मेहनत कभी बैकार नहीं जाती।
