1:42 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

कम्प्यूटर माफिया ने है क्या सोचा, जो पैसे की खातिर है इतना लोचा ?

बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बदायूं में कौशल विकास योजना को गर्त में धकेलने वाले माफिया को शायद इस बात का अहसास नहीं है कि धरती पर आने वाला इंसान खाली हाथ आता है और अपने कर्मो की गठरी से समाज में अपनी पहचान बनाकर दुनिया से खाली हाथ ही जाता है। परंतु लगता ऐसा है कि कम्प्यूटर माफिया ने कोई ऐसा हवाई जहाज बनाने का संकल्प ले रखा है जिसमें दुनिया से जाते समय सारा धन अपने साथ वहां ले जाएगा जहां आज तक कोई कुछ लेकर नहीं जा पाया। माफिया को समझना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए कि वह यह सब किसके लिये और क्यों कर रहे हैं। केवल भगवान के नाम से दुकान खोलने से कर्मो पर पर्दा नहीं पड जाएगा और इस जग की एक बात तो तय है कि पैसा कितना भी एक़त्र कर लो लेकिन साथ लेकर नहीं जा पाएगें और तो और भगवान ना करें कि माफिया अपने जीवन के अंतिम समय में किसी अस्पताल के रास्ते जाएगें तो उनकी धन खर्च करने का निर्णय वह नहीं ले पाएगें और धन व्यय करने का फैसला वह अपने और परिजन ही करेगें जिनके लिए वह धन एकत्र कर रहे हैं लेकिन उस समय उनके जीवन और पैसों की तराजू उनका आगे का रास्ता बनाएगी। दुनिया से जाना सबको है तो क्यों ना अपनी कुछ पहचान बनाकर जाओ ऐसा काम मत कीजिए जो आपको स्मरण करने वाला भी कोई ना हों। जिन प्रतिभाओं का पैसे की खातिर गला घोंट रहे हैं उनकी हाय को भगवान ने सुन लिया तो आपको बहुत मुश्किल होगी और उस समय वह आपका अपना भी साथ नहीं देगा जिनके नाम आपने अपनी सम्पत्ति कर रखी होगी।