11:40 am Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी क्षय रोगियों को नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने किया पोषण पोटली का वितरण

उझानी बदायूं 24 अप्रैल। हम सब ने ठाना है – क्षयरोग दूर भगाना है। आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण भाजपा नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर सोमेन्द्र सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस मौके पर सोमेन्द्र सिंह ने क्षयरोगियो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स भी दिए । वहीं सचिन अग्रवाल ने कहा कि इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को दवा का लगातार सेवन करना चाहिए वहीं सरकार द्वारा दी जा रही पोषण पोटली शरीर में जान फूंकने का काम करेगी। क्योंकि क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति को सही समय से दवा व शारिरिक ताकत की आवश्यकता होती है। उसी के तहत पोषण पोटली का वितरण किया जा रहा है। आपकी सजगता ही इस रोग को दूर भगाने में कारगर साबित होगी। इस मौके पर संदीप सक्सेना, विवेक राष्ट्रवादी,देवेश गुलाठी आदि मौजूद रहे।