बदांयू 24 अप्रैल।भीषण गर्मी को देखते हुए के जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए बीरेंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव किया है। बृहस्पतिवार से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। अब तक स्कूलों का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक था। शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन देकर गर्मी के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव किए जाने की मांग की थी।
