11:14 am Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

पहलगाम में आतंकवादियो द्वारा किया गया हत्याकांड कायरतापूर्ण – ओमकार सिंह

*बदायूं 23 अप्रैल 2025 आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के
अनुसार कांग्रेस कार्यालय पर पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड में स्वर्गवासी हुए पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कार्य कायरता कीश्रेणी में ही आता है , सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ने कहा कि कहीं ना कहीं इसमें शासन और प्रशासन की चूक है पर्यटन स्थान पर इतना बड़ा कांड हो गया और सरकार के गुप्तचर संस्थाओ को इसकी भनक भी नहीं लगी ।
श्रद्धांजलि सभा में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गौरव सिंह राठौर, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिल अहमद, मोरपाल प्रजापति पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस हरिशंकर ,रामनाथ, जमीर अहमद बख्तियारूद्दीन ,शराफत हुसैन ,हसन खान आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।