इस्लामनगर : यूपीएससी परीक्षा पास करने पर पहली बार अपने गांव आने पर दीपक गुप्ता का कस्बे के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंगलवार की शाम को सिविल सर्विसेज परीक्षा में 113 वीं रैंंक लाकर पास होने पर पहली बार दिल्ली से गांव आने पर गृह जनपद के वाॅडर कस्बे में पहुंचने पर पूर्व क्षेत्रीय सह संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा आनन्द गुप्ता के नेतृत्व में ढोल भांगड़े और माला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान दीपक गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता, संजीव पहलवान, भाजपा नेता अंकित वार्ष्णेय, नरेंद्र गुप्ता विट्टू, जय कुमार वार्ष्णेय, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रथम गुप्ता, रामकिशोर गुप्ता डालचंद गुप्ता आनंद हरी गुप्ता सहित काफी संख्या में नाते रिश्तेदार, मेल प्रेमी सहित आदि लोग मौजूद थे
