बदायूँ: 17 अप्रैल। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने
सर्व साधारण को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ’’कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना’’ के अन्तर्गत जनपद के दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण यथा- (ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्मार्ट केन, कान की मशीन, एम0आर0किट, लोप्रोसी किट इत्यादि) एवं कृत्रिम अंग (बनावटी हाथ पैर लगवाना, कैलीपर्स, जूता आदि) निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन जिन्हे समान प्रयोजन व उपकरण के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकाय से पिछले तीन वर्शाें के दौरान लभान्वित नहीं किया गया हो, ऐसे दिव्यांगजन आवेदन करने के पात्र होंगे तथा किसी शैक्षणिक संस्थान के नियमित छात्रों के लिए यह सीमा एक वर्श की होगी।
उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजन अपना आवेदन ऑनलाइन बेब पोर्टल www.divyangjanup.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0-46080/- एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0-56460/- से अधिक न हो) आधार कार्ड, उपकरण/कृत्रिम अंग हेतु चिकित्साधिकारी की संस्तुति एवं एक रंगीन फोटो होना अनिवार्य है।
