12:32 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी क्षेत्र के गांव बरसुआ में तीस हजार की नकदी सहित लाखों के गहने चोरी

।******/ उझानी बदायूं 17 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसुआ में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर मे घावा बोल दिया, घर में रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवर सहित तीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर निकल गये। बताते हैं कि बरसुआ गांव के दानवीर पत्नी सहित कल रात अपने खेत पर गेंहू लेने गए। घर में बच्चों को सोता छोड़ गये 12 बजे के आस-पास वापस आने पर घर के ताले कुंडी खुली मिलने पर अंदर देखा तो अलमारी से तीस हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर गायव मिलने पर पीआरवी पुलिस को मोबाइल से सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची मगर चोरों की खोजबीन करने की जरूरत महसूस ना कर पीड़ित से सुबह थाने आकर तहरीर देने की बात कह चलती बनी।