2:39 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

गर्मी के मौसम में लोगों को भा रहे मिट्टी के बर्तन

बदांयू 17 अप्रैल।
गर्मी का मौसम आते ही बाजार में मिट्टी के घड़े व सुराही की मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही तरह-तरह के घड़े बाजार में बिकने शुरू हो गए हैं। दुकानों पर इस बार मॉडर्न अंदाज में टोटी लगे घड़े व स्टैंड अधिक बिक रहे हैं।

शहर में मिट्टी से बने बर्तनों की दुकानें हैं। यहां गर्मी का मौसम आने के साथ ही घड़े व सुराही की बिक्री बढ़ने लगी है। दुकानदार राजकुमार ने बताया कि साधारण मिट्टी का घड़ा सात लीटर का 80 रुपये में, वहीं टोंटी व स्टैंड के साथ 200 रुपये में बिक रहा है। इसी के साथ ही 25 लीटर का बड़ा घड़ा तीन सौ रुपये तक बेचा जा रहा है। इसके अलावा स्टैंड 100 रुपये से 300 में मिल रहा है। मिट्टी की सुराही भी 100 से 350 रुपये तक बिक रही है।