दातागंज – कोतवाली क्षेत्र के ढिलवारी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। सुचना के अनुसार बाबू अपनी पत्नी को प्रसव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज ट्रैक्टर से लेकर गया था। पत्नी को एडमिट करने के बाद आधार कार्ड लेने के लिए वह वापस ट्रैक्टर से घर आ रहे थे तभी ढिलवारी गांव के पास भट्टे के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों सबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ambar
