उझानी बदायूं 17 अप्रैल। श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक उझानी के ग्राम वरसुआ में शिविर का समापन हुआ। तीनों दिवस में सभी बच्चों , शिक्षक स्टाफ और ग्रामीण वासियों ने ध्यान अभ्यास सीखा। शिविर में आकृषक गतिविधि में ब्राइटर माइंड डेमो संविलियन विद्यालय वरसुआ के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए कौतुहल से परिपूर्ण रहा। जहाँ हार्टफुलनेस स्वयं सेवक और कक्षा 10 की छात्रा समृद्धि द्वारा अपनी आँखों पर पट्टी बाँध कर अपनी ब्राइटर माइंड की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंग बिरंगी गेंदों के रंग, कार्ड और पुस्तक पढ़कर दिखाया। बच्चों के मन में इस कला को सीखने के लिए मन को एकाग्रचित्त करने के लिए ध्यान रिलेक्सेशन करने के प्रति रुचि उत्पन्न हुई और सभी बच्चों ने पढाई में एकाग्रता के साथ अध्य्यन करने का विचार किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित सहित ग्राम प्रधान राकेश सिंह ने इस प्रतिभा को परखा। ब्लॉक अम्बियापुर के ग्राम वरनी ढकपुरा में द्वितीय दिवस में ग्राम प्रधान राममनोहर सिंह ने कहा कि ध्यान से तनाव, बी पी आदि जैसी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना ने कहा हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास सुबह सूरज निकलने से पूर्व करना अधिक लाभदायक है जिससे सुबह सुबह ऊर्जा प्राप्त कर पूरे दिन सकारात्मक रहने में लाभ मिलता है।
ब्लॉक जगत के ग्राम नगला बरसुनिया स्थित संविलियन विद्यालय में एकात्म शिविर का के द्वितीय दिवस में प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा सत्र संचालित किया गया। जहाँ बच्चों और समस्त स्टाफ ने ध्यान सत्र में प्रतिभाग किया और और छात्र छात्राओं को ध्यान योग के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वयंसेवक मनोज शर्मा, रुपेंद्र पाल, नवीन कुमार शाक्य, रविंद्रनाथ शर्मा, नेमसिंह, महावीर यादव, शिवराज आदि का विशेष सहयोग रहा।
