12:43 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी – रोडवेज बस ने ई रिक्शा में मारी टक्कर चार लोग घायल

उझानी बदायूं 16 अप्रैल। बरेली मथुरा हाइवे स्थित गांव फूलपुर निवासी मुन्नालाल पुत्र रामकिशन ई रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता है आज वह रोज की तरह अपने ई रिक्शा में सवारी भर कर गाँव जा रहा था। बरेली -मथुरा हाइवे स्थित गाँव पीरनगर मोड़ पर पहुँच कर सवारी उतारने के लिए एक साईड से रुका तो पीछे से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने उसके ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे उसका रिक्शा गिर कर टूट गया। ई रिक्शा में सवार चालक मुन्नालाल और उसका पुत्र अजय, 12 वर्षीय, दीपेश पुत्र रामविलास, 55 वर्षीय कन्यावती पत्नी हरद्वारीलाल निवासी पीरनगर समेत आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे को अंजाम देकर बस चालक मय बस के मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर रुके राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहाँ डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की तथा कन्यावती व मुन्नालाल की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया