उझानी बदायूं 16 अप्रैल।
बुधवार सुबह 6 बजे विजिलेंस टीम ने कस्बे के रामलीला नगला, व पंखा पार नई सांई कालोनी में छापामारी की, जिसमें उन्होंने बिजली के मीटर और बिलों की जांच की। टीम ने लगभग एक घंटे तक कार्रवाई की। बताते हैं कहीं कोई गड़बड़ी ना मिलने पर टीम फतेहपुर गांव की ओर कूंच कर गई।
विजिलेंस टीम ने नगर में की छापेमारी को सुबह 6 बजे का वक्त चुना। घरों में सो रहे लोगों के दरवाजे खटखटा कर उन्हें जगाया।नगर की सांई कालोनी के कई घरों को 6 सदस्यों की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। टीम के आने की खबर पर नगर वासियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी में टीम ने आधा दर्जन घरों में पहुंचकर बिजली के मीटर और बिल आदि को चेक किया। टीम ने तकरीबन एक घंटे तक कार्रवाई की। विजिलेंस टीम में अवर अभियंता के साथ विजीलेंस थाने के इंस्पेक्टर महिला कांस्टेबल सहित 6 लोग थे। नगर के रामलीला नगला में भी अभियान चलाकर घरों में बिजली चेकिंग की। टीम सुबह 6 बजे ही नगर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंच गई थी। इस दौरान घरों में बिजली मीटर, पुराने बिल और कनेक्शन आदि को चेक किया है। टीम की भनक जैसे ही लोगों को लगी तो लोगों में हड़कंप मच गया। बताते हैं सब-कुछ ओके मिलने पर टीम गांव फतेहपुर की ओर कूंच कर गई।