12:54 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी हादसे को न्योता -आंधी से गिरा पेड नहीं उठाया, एक साइड की सडक धंसी

उझानी बदायूं 16 अप्रैल। उझानी के रेलवे स्टेशन गेट के सामने पिछले पांच दिन पहले आई आंधी से धाराशाई हुए पेड को सडक से हटाने की किसी ने सुध नहीं ली,आलम यह है कि सडक का एक हिस्सा भारी वाहनों के निकलने से नीचे धंस गया है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। आज भी एक स्कूली बस गिरते गिरते बची। लोगों ने सडक से पेड हटवाने की मांग की है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों आई आंधी से स्टेशन के गेट के आगे एक बडा पेड गिर गया। इससे वाहनों के निकलने को रास्ता कम पड रहा है। जबकि सबसे ज्यादा उस रास्ते से रेलवे का ही माल लोडिंग अपलोडिंग होता है। इस समय खाद, गेंहू, गिट्टी के वाहन उसी सडक से निकलते हैं, भारी वाहनों के निकलने से एक साइड की सडक धंसने से गहरा गड्ढा हो गया है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। आज सुबह एक स्कूल की बस भी गड्डे में फंस गई। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया।

————————————————— वह सडक रेलवे विभाग के अधीन है, फिर भी लकड़ी काटने वाले को तलाश कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है – हरीश कुमार त्यागी, खाद्य व सफाई निरीक्षक नगरपालिका परिषद उझानी।