2:03 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी के संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल इंटर कालेज में – पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन ओपन

।******** उझानी बदायूं 16 अप्रैल। नगर के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संचालित यूपी बोर्ड के हर वर्ष प्रदेश व जिले में टाॅपर मेधावियों को देने वाले संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नऐ सत्र के एडमिशन ओपन है स्थान सीमित हैं, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विद्यार्थी ऐडमिशन ले सकते हैं। प्रबंधक रतनकुमार जिंदल की कार्यकुशलता से कालेज नित नए आयाम स्थापित कर रहा है, कुछ साल पहले एक पोंधे के रूप में स्थापित कालेज आज जिले की शिक्षा का एक बटबृक्ष बन चुका है। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के निर्देशन में प्रशिक्षित आचार्य दिन रात बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर प्रयासरत हैं। कालेज में शिक्षकों द्वारा पढ़ाई का अच्छा माहौल देने का परिणाम है कि हर बर्ष कालेज से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं कालेज का परचम प्रदेश व जिला स्तर पर फहराऐ हुए हैं।