12:22 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा एवं विकास कार्य बिना भेदभाव के किया- विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया)

म्याऊं: हमारा आंगन-हमारे बच्चें, स्कूल चलो अभियान, राष्ट्रीय आय आधारित एवं नवोदय परीक्षा को चयनित अभ्यर्थियों को पुरुस्कार देने एवं निपुण बच्चों को पुरस्कार देने के साथ ही अनेक निर्माण कार्यों का लोकार्पण हेतु एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन, उसावां ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया) ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा एवं शिक्षक नेता माधव सिंह ने फूल मालाओं के साथ विधायक उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा एवं विकास का कार्य बिना किसी भेदभाव के किया है। जबकि पिछली सरकारें धर्म और जाति के नाम पर काम करती रही है। लेकिन डबल इंजन की भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी गरीब,मजदूर, किसान के विकास का मुद्दा उठाकर आमूल चूल परिवर्तन किया है।


उन्होंने विकास की बात करते हुए, क्षेत्र में कराएं विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा। कि हमारे क्षेत्र में तीन राजकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों का निर्माण कराना। उसावां में राजकीय डिग्री कॉलेज बनाने का कार्य भी शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे क्षेत्र के बच्चें आगे बढ़ते रहेंगे। तो हमारा विकास खुद ही हो जाएगा। अंत में उन्होंने सभी से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशक बंधुओं को पुरुस्कृत किया और प्रसंशा की। इसके बाद विधायक ने निर्माण संबंधी करीब एक करोड़ रूपये की परियोजनाओं का रिमोट कंट्रोल से लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा एवं नवोदय परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों, जिला एवं मंडल स्तरीय विजेता बच्चों को भी मेडल देकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त अध्यापक जाबिर हुसैन को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता ओम प्रताप सिंह, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, उपाध्यक्ष विजय कौशिक, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शाक्य, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष नंदकिशोर पाठक, मंत्री रतनेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण, एआरपी अजयपाल सिंह, अकबर अली, भानुप्रताप तिवारी, अमरचंद जी,गया राम भारती, रामसरन सिंह, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।