कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र में भी गांव गांव सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 134वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इसी क्रम में कुंवरगाँव क्षेत्र के गांव अहरुईया में भी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए ।वहीं मंच से छोटे छोटे बच्चों ने भीम के गानों पर सुंदर डांस किया वहीं मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।बाद में कार्यक्रम के कमेटी कार्यकताओं ने केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया इस मौके पर कार्यक्रम के संचालन कर्ता राजपाल , रामबाबू दिवाकर,पिंटू वर्मा , राजकुमार,मीहलाल , मानसिंह, आशीष प्रधानाध्यापक,चंदन , प्रमोद, विकास,रवी कुमार,वीरेश, राजेन्द्र सरदार जी , रुपेश गौतम ,जगदीश आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव
