7:57 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सारे भारतीयों के पथ प्रदर्शक रहे ओमकार सिंह

बदायूं 14 अप्रैल 2025 आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बदायूं कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, विशिष्ट अतिथि के रूप जितेंद्र कश्यप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व शहर अध्यक्ष असरार अहमद शामिल रहे। यह अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की बाबा साहब ने हम सभी लोगों को संविधान बनकर एक ऐसा पथ तैयार किया जिस पर हम चलकर अपने देश, समाज की ,अपने परिवार की एवं
देश के हितों की रक्षा कर सकते हैं, आज निश्चित रूप से हम कह सकते हैं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हम सब भारतीयों के पद प्रदर्शक रहे। गोष्टी के अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि बाबा साहब हमारे आदरणीय नहीं अपितु पूजनीय है क्योंकि उन्होंने हमारे समाज को बढ़ाने का भी काम किया। विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज उनकी जयंती पर हम सब लोग उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलने की शपथ लें। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असर अहमद ने उनका स्मरण करते हुए कहा की बाबा साहब की जयंती पर उनके बनाए हुए संविधान की रक्षा करने की भी शपथ लें । बिसौली में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सोमेंद्र यादव ने नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ पर के जिला अध्यक्ष वीरेश तोमर ने ग्राम ककोडा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम में साइकिल रैली का आयोजन करवाया जिसको कि वीरेश तोमर ने उन्होंने झंडी दिखाकर प्रारंभ करवाया ।
दातागंज के ग्राम वरिया टांड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं दातागंज विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आतिफ खान ने बरिया टांडा एवं ग्राम हसौरा के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित पार्क में लोगों को संबोधित कर बाबा साहब का स्मरण किया। कार्यक्रममें एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, पिछड़ा और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति, क्षत्रिय महासभा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर आलोक सिंह , शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अकील अहमद,बिधि प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह सोलंकी ,सेवा दल के प्रदेश सचिव बाबू चौधरी, लाल मियां चौधरी ओमप्रकाश प्रजापति जिला अध्यक्ष आउटरीच कांग्रेस, सिराज अहमद, सुरेंद्र पाल, शमी अहमद रामकुमार सुरेंद्र पाल सागर अवनीश प्रधान, रेवाराम, कृष्णानंद सचिन कुमार सागर, सूरज सागर आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचिव के इगलास हुसैन ने किया।