संवाददाता कादर चौक थाना सिविल लाइन की शहीद भगत सिंह चौकी क्षेत्र के ग्राम भगोती पुर के पास एक पिकअप में 3 बैल देख कर ग्राम सनाय निवासी अरुण पटेल, मंजीत पटेल और सौरभ साहू ने गाड़ी रोक कर, थाना पुलिस और पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को सूचना दी, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को बुलाया, पुलिस द्वारा जाँच में गाडी वाले पार कादर चौक बाजार का बैल खरीद का परचा मिला बाकि कोई कागज नहीं, बैल कादर चौक से बिजनौर जा रहे थे, पुलिस ने गाडी चालाक के साथ 2 अन्य लोगो को हिरासत में लिया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. कादर चौक बाजार में हो रही है पशु तस्करी जिस पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है पहले काले पशु की बिक्री होती थी अब वैल की भी खरीदारी की जा रही है और गाड़ियां भर भर कर बदायूं जिले से बाहर जा रही हैं जिस पर कोई भी अधिकारी अंकुश लगाने को को तैयार नहीं है
Related Articles
बाबा साहेब डा०भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं जन्मोत्सव को बुद्ध वन्दना उपरांत हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया
April 15, 2025
एचपी इंटरनेशनल स्कूल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रेरणादायक विचार गोष्ठी का आयोजन
April 14, 2025