10:07 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी घर में लगी आग से दो टेम्पो सहित दस लाख का नुक़सान

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण माहेश्वरी के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें घर में खडे दो टेम्पो व एलसीडी,वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कपड़े बर्तन आदि जलकर खाक हो गये। पीड़ित ने तकरीबन दस लाख के नुक़सान का दावा किया है। आग इतनी विकराल थी कि मोहल्ले वालों के आग बुझाने के प्रयास भी नाकाफी साबित हुऐ।