7:13 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में ऑनलाइन कैफ़े चाय की दुकान धू-धू कर जली****************

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के बदायूँ रोड स्थित ब्लॉक परिसर के बाहर बनी चाय व ऑनलाइन कैफे की दुकान में आज सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आग से उठें धुंऐ के गुबार को काफी दूर से देखा गया। गांव संजरपुर बालजीत निवासी प्रदीप पुत्र रामस्वरूप रोजाना की तरह वह बीती रात अपनी दुकान बन्द कर गांव चला गया। आज सुबह 5 बजे के करीब उसे फोन द्वारा ब्लाक परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी दुकान में से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलने पर प्रदीप आनन-फानन में पहुँचा, देखा कि दुकान में से धुआँ निकल रहा है जैसे ही उसने शटर उठाया तो दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ब्लॉक परिसर के कर्मचारियों व पीड़ित दुकानदार ने आग पर पानी, बालू आदि डालकर आग बुझाने में सफल हो गये। किसी ने नहीं फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड बाईक के पहुंचने से पहले ही आग बुझ चुकी थी।
पीड़ित दुकानदार प्रदीप ने बताया कि इस आग जनी में उसका एलईडी टीवी,दो नए प्रिन्टर, फोटो स्टेट मशीन, फ्रिज,कांउन्टर, फर्नीचर सहित दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है ।
सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल ओमेन्द्र शाक्य ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी।—————–****** राजेश वार्ष्णेय एमके।