स्वामी धूम ऋषि इंटर कॉलेज उसावा में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उसावा नगर इकाई का गठन किया गया जिसमें चमन गुप्ता को नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया एवं नगर इकाई के पदाधिकारी का गठन किया गया है l मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आदरणीय वीरेंद्र ढींगरा सहित जनपद बदायूं के पदाधिकारी गण और सम्मानित नगर उसावा के सैकड़ो व्यापरीकरण उपस्थित रहे l जिसमें मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, कस्तूरी लाल गुप्ता, दाताराम गुप्ता, विष्णु गुप्ता राजीव गुप्ता दिग्गज गुप्ता नारायण गुप्ता पवन गुप्ता प्रदीप गुप्ता ऋषभ गुप्ता सनी गुप्ता मदन गुप्ता योगेश यादव पूरन यादव सौरभ तोमर ओम शिव वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
