11:03 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

*नेक बनने के लिए भजन करें : तृप्ति शास्त्री*

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित ‘प्रज्ञा यज्ञ मंदिर ‘ में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया आज का यज्ञ पंडित प्रश्रय आर्य ने कराया !यज्ञ के उपरांत वैदिक विदेशी कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा “परमात्माके उपासनाका फलपरमात्मा के सद्गुणों का अपने अंदर आना है !यदि ईश्वर की भक्ति करते हुए हमारे अंदर दया, करुणा, प्रेम, परोपकार, दानशीलता, विनम्रता,सत्यवादिता आदि सद्गुण नहीं आते तो हम भगवान की भक्ति नहीं कर रहे हैं ! उन्होंने कहा कि केवल कामना पूर्ति के लिए की जाने वाली भक्ति भगवान को प्रिए नहीं होती ।इस अवसर पर राकेश आर्य,ईशा आर्य, गुड्डू देवी, मोना रानी आदि मौजूद रहे !