2:05 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली 102 व 108 एंबुलेंस की सौगात, चिकित्सा अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

राजीव सक्सेना

उघैती बदायूं:- जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है।क्षेत्रीय लोगों को समय पर उपचार वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन पर आने वाले मरीजों और गर्भवती महिलाओं को सुविधा देने के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस की सौगात दी गई है।शनिवार को चिकित्साधीक्षक डॉ नवनीत कुमार ने फीता काट कर शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।सीएससी पर पहले से ही 102 और 108 नंबर की एम्बुलेंस मौजूद थीं,जिसका लाभ क्षेत्रीय लोगों को क‌ई वर्षों से मिलता आ रहा है।बही बीते काफी दिन पुरानी होने की बजह से एंबुलेंस कंडम अवस्था में पहुंच गई थी।इस बीच शनिवार को एक-एक नई 102 और 108 एम्बुलेंस मिली है।जिस कारण एक बार फिर से क्षेत्रीय लोगों की स्वास्थ्य सुविधा पटरी पर आ जाने की उम्मीद बढ़ गई है।चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवनीत कुमार ने बताया कि 108,102 न‌ई एंबुलेंस मिली हैं।स्वास्थ्य केंद्र को शासन द्वारा नई एंबुलेंस मिल जाने से मरीजों को समय पर काफी लाभ मिलेगा।इस मौके पर डॉ गौरव कुमार चौहान,अशोक शर्मा,रीजनल मैनेजर विनय कुमार,एंबुलेंस जिला प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, एम्बुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजाराम यादव,एंबुलेंस चालक बबलू यादव,बीसीपीएम श्रीमती राका रानी,स्टाफ नर्स रचना वर्मा,रीना कुमारी,भगवान दास,नारायण यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।